मुंबई : वैश्विक बाजारों से नरम संकेतों तथा रूपये में गिरावट के बीच संस्थागत निवेशकों की ताबड़तोड़ बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 286 अंक और लुढ़ककर 19,177.76 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में लगातार दूसरे सत्र में गिरावट आई है. बिना हेजिंग के विदेशी मुद्रा देनदारी रखने वाली कंपनियों को बैंक कर्ज देने के बारे में रिजर्व बैंक द्वारा जारी नए नियमों के मसौदे का भी बाजार धारणा पर असर पड़ा.
बीएसई में रीयल्टी, धातु, पीएसयू तथा उपभोक्ता सामान खंड के शेयरों की अगुवाई में 1500 से अधिक शेयरों में गिरावट दर्ज की गई जिससे बाजार पूंजीकरण के लिहाज से निवेशकों को 1.1 लाख करोड़ रूपये का नुकसान हुआ. कुल मिलाकर 13 में से 11 क्षेत्रों के सूचकांक हानि के साथ बंद हुए. कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक शेयर बाजारों में नरमी, चीन की वृद्धि पर चिंता, मिस्र में गहराते संकट तथा पुर्तगाल में राजनीतिक अनिश्चितता की आशंका जैसे अनेक कारणों के चलते कच्चे तेल के दाम बढ़कर 105 डालर प्रति बैरल हो गये हैं.
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 19,252.18 अंक पर कमजोर खुला. बिकवाली के चलते यह लगातार दबाव में बना रहा और अंत में 286.06 अंक की गिरावट के साथ 19,177.76 अंक पर बंद हुआ. कल इसमें 113.57 अंक की गिरावट आई थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.