21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजर्व बैंक ने कहा, नोटों पर गांधी की जगह किसी और नेता की तस्वीर नहीं

नयी दिल्ली: रिजर्व बैंक की एक समिति ने भारतीय नोटों में महात्मा गांधी के स्थान पर किसी अन्य राष्ट्रीय नेता की तस्वीर लगाये जाने के सुझाव को खारिज किया है. समिति का कहना है कि महात्मा गांधी के अलावा कोई दूसरा व्यक्तित्व भारतीय मूल्यों और सदाचार का बेहतर प्रतिनिधित्व नहीं करता. वित्त मंत्री अरण जेटली […]

नयी दिल्ली: रिजर्व बैंक की एक समिति ने भारतीय नोटों में महात्मा गांधी के स्थान पर किसी अन्य राष्ट्रीय नेता की तस्वीर लगाये जाने के सुझाव को खारिज किया है. समिति का कहना है कि महात्मा गांधी के अलावा कोई दूसरा व्यक्तित्व भारतीय मूल्यों और सदाचार का बेहतर प्रतिनिधित्व नहीं करता.

वित्त मंत्री अरण जेटली ने लोकसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सरकार की सलाह पर रिजर्व बैंक ने अक्तूबर 2010 में भविष्य के करेंसी नोट के डिजाइन के लिए एक समिति गठित की थी. समिति ने भारतीय करेंसी नोटों में अन्य बातों के अलावा नोटों पर इस समय इस्तेमाल किए जा रहे महात्मा गांधी के चित्र में बदलाव और कुछ अन्य नेताओं के चित्र भी शामिल करने के मुद्दे पर विचार विमर्श किया.
जेटली ने कहा, ‘‘उचित विचार विमर्श के बाद समिति इस निर्णय पर पहुंची कि भारतीय मूल्यों और सदाचार के प्रतिनिधित्व के लिए महात्मा गांधी से बढ कर कोई और नेता नहीं है. ’’ एक सवाल के जवाब में जेटली ने कहा पिछले तीन साल के दौरान एटीएम से नकली नोट निकलने की 21 शिकायतें मिलीं हैं.रिजर्व बैंक ने इस संबंध में बैंकों को निर्देश जारी करते हुये कहा है कि 100 रुपये अथवा इससे अधिक राशि के नोट उनकी सत्यता की अच्छी तरह जांच के बाद ही जारी किये जायें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें