10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा, बिड़ला और अंबानी भी बैंक खोलने की दौड़ में

मुंबई : देश का सबसे बड़ा कारोबारी समूह टाटा संस तथा नामचीन उद्योगपति अनिल अंबानी एवं कुमार मंगलम बिड़ला भी देश में बैंक खोलने की दौड़ में शामिल हैं. इन उद्योगपतियों की अगुवाई वाली कंपनियों समेत कुछ 26 इकाइयों ने बैंक खोलने के लिये लाइसेंस हासिल करने को लेकर रिजर्व बैंक को आवेदन दिया है. […]

मुंबई : देश का सबसे बड़ा कारोबारी समूह टाटा संस तथा नामचीन उद्योगपति अनिल अंबानी एवं कुमार मंगलम बिड़ला भी देश में बैंक खोलने की दौड़ में शामिल हैं. इन उद्योगपतियों की अगुवाई वाली कंपनियों समेत कुछ 26 इकाइयों ने बैंक खोलने के लिये लाइसेंस हासिल करने को लेकर रिजर्व बैंक को आवेदन दिया है.

अंबानी की रिलायंस कैपिटल ने जापान की सबसे बड़ी बीमा कंपनी निप्पन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी तथा सुमितोमो मित्सुई ट्रस्ट होल्डिंग्स के साथ मिलकर बैंक लाइसेंस के लिये आवेदन दिया है.

सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में इंडिया पोस्ट तथा आईएफसीआई ने भी बैंक लाइसेंस के लिये आवेदन दिया है. इसके अलावा बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज, जनलक्ष्मी फाइनेंशियल सर्विसेज जैसी सूक्ष्म वित्त से जुड़ी कंपनियों ने भी बैंक लाइसेंस के लिये आवेदन दिया है.

बैंक लाइसेंस के लिये समयसीमा समाप्त होने के बाद केंद्रीय बैंक ने कहा,‘‘रिजर्व बैंक को नये बैंक लाइसेंस के लिये 26 आवेदन मिले हैं.’’ रिजर्व बैंक ने 22 फरवरी को ‘निजी क्षेत्र में नये बैंक लाइसेंस’ के लिये दिशानिर्देश 22 फरवरी को जारी किया था और इस बारे में स्पष्टीकरण जून के पहले सप्ताह में दिया. हालांकि केंद्रीय बैंक ने अबतक साफ नहीं है कि कितने नये बैंक लाइसेंस जारी किये जाएंगे.

इससे पहले, रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने कहा था, ‘‘हमारी कोशिश होगी कि निर्णय पारदर्शी हों..हर कोई जो इसके लिये उपयुक्त और फिट है, उसे बैंक लाइसेंस नहीं दिया जाएगा क्योंकि हमारा मानना है कि योग्य आवेदनकर्ताओं की संख्या उससे कहीं अधिक होगी जितना हम लाइसेंस दे सकते हैं.’’ ऐसी संभावना है कि रिजर्व बैंक नये बैंकों के लिये लाइसेंस अगले साल मार्च में देगा.

वित्तीय सेवा मामलों के सचिव राजीव टकरु ने कहा था कि नये बैंक के लिये लाइसेंस अगले साल मार्च तक जारी किये जाने की संभावना है. जिन प्रमुख इकाइयों ने बैंक लाइसेंस के लिये आवेदन नहीं दिया है, उनमें बिजली वित्त निगम, सहारा इंडिया, एसकेएस माइक्रोफाइनेंस शामिल हैं. देश में फिलहाल सार्वजनिक क्षेत्र के 26, निजी क्षेत्र के 22 तथा 56 क्षेत्रीय बैंक हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें