14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले वित्त वर्ष में विदेशी निवेश होगा 100 अरब डालर के पार : एसोचैम

नयी दिल्ली: चालू वित्त वर्ष के दौरान देश में विदेशी निवेश का आंकडा 85 अरब डालर के पार जा सकता है और मौजूदा रुझान को देखते हुए यह अगले वित्त वर्ष तक 100 अरब डालर के आंकड़े को पीछे छोड़ सकता है. एसौचैम के अध्ययन में यह बात कही गयी है. एसोचैम का कहना है […]

नयी दिल्ली: चालू वित्त वर्ष के दौरान देश में विदेशी निवेश का आंकडा 85 अरब डालर के पार जा सकता है और मौजूदा रुझान को देखते हुए यह अगले वित्त वर्ष तक 100 अरब डालर के आंकड़े को पीछे छोड़ सकता है. एसौचैम के अध्ययन में यह बात कही गयी है.

एसोचैम का कहना है कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के सत्ता संभालने और उसकी ‘अच्छे दिन’ की अवधारणासेउत्साहित निवेशक भारत पर ऊंचे दाव लगाने लगे हैं. उद्योग मंडल का अनुमान है कि विदेशी निवेश के प्रवाह में 500 प्रतिशत से भी अधिक वृद्धि को देखते हुए इसका संकेत मिलता है, जिसमें विदेशी संस्थागत निवेश और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश दोनों शामिल हैं.

एसोचैम अध्ययन के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेश (एफआइआइ) और विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआइ) दोनों मिलाकर कुल विदेशी निवेश अप्रैल से सितंबर 2014 अवधि में एक साल पहले के 7.76 अरब डालर से बढकर 39.90 अरब डालर तक पहुंच गया.
अध्ययन के अनुसार इस दौरान सबसे बड़ा बदलाव एफआइआइ निवेश प्रवाह में आया जिसमें एक साल पहले आलोच्य अवधि में 7.04 अरब डालर गिरावट आयी थी,जोइस साल बढ कर 22.33 अरब डालर तक पहुंच गया. एफडीआइ प्रवाह भी इस दौरान 14.59 अरब डालर से बढ कर 17.81 अरब डालर पर पहुंच गया.
एसोचैम अध्यक्ष राणा कपूर ने इस अध्ययन पर कहा, ‘‘इस साल और अगले वित्त वर्ष के दौरान दुनिया की उभरती अर्थव्यवस्थाओं में भारत लगातार बेहतर प्रदर्शन करने वाला देश बना रहेगा. हालांकि, आर्थिक वृद्धि में वास्तविक सुधार दिखना अभी बाकी है, लेकिन धारणा लगातार बेहतर बनी हुई है.’’ अध्ययन में कहा गया है कि एफआइआइ प्रवाह लगातार बना हुआ है, ऐसे में पोर्टफोलियो निवेश ही इस साल 45 अरब डालर को पार कर जायेगा. इसमें कहा गया है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार आने और अमेरिका की सरल मुद्रा प्रसार नीति समाप्त होने से वैश्विक पोर्टफोलियो प्रवाह का रुख वापस अमेरिका की तरफ मुड़ने के बावजूद भारत पर इसका असर नहीं दिखा. निवेशकों में भारतीय शेयर बाजार को लेकर तेजी का रुख बना हुआ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें