मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 117 अंक की बढ़त के साथ छह सप्ताह के उच्च स्तर 19,504.18 अंक पर पहुंच गया. एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर की अगुवाई में बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स में तेजी आई. हिंदुस्तान यूनिलीवर की मूल कंपनी यूनिलीवर पीएलसी ने अपनी भारतीय इकाई में 75 फीसद हिस्सेदारी बेचने के लिए खुली पेशकश लाने की घोषणा की है जिससे कंपनी के शेयरों में तेजी आई.
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 116.68 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,504.18 अंक पर पहुंच गया. इससे पहले सेंसेक्स इस स्तर पर 15 मार्च को पहुंचा था. इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 101 अंक चढ़ा था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 19,622.68 अंक का उच्च स्तर और 19,317.38 अंक का निचला स्तर भी छुआ. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 5,867.80 से 5,962.30 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 26.10 अंक या 0.44 फीसद की बढ़त के साथ 5,930.20 अंक पर बंद हुआ. सबसे शानदार प्रदर्शन हिंद यूनिलीवर का रहा. कंपनी का शेयर 17.28 प्रतिशत के उछाल से 583.60 रूपये पर पहुंच गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.