नयी दिल्ली : मोबाइल फोन पर इंटरनेट के बढते उपयोग के चलते इस साल के अंत तक भारत में इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या 30.2 करोड का स्तर छू जाने की संभावना है. इससे भारत अमेरिका को पछाडते हुए विश्व का दूसरा सबसे बडा इंटरनेट बाजार बन जाएगा.
इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन आफ इंडिया (आइएएमएआइ) और आइएमआरबी इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के अंत तक भारत में इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या 32 प्रतिशत बढकर 30.2 करोड पर पहुंचने की संभावना है जो पिछले साल दिसंबर में 21.3 करोड थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, जून, 2015 तक देश में इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या बढकर 35.4 करोड पर पहुंचने का अनुमान है. वर्तमान में, भारत इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या के लिहाज से विश्व का तीसरा सबसे बडा देश है. वर्तमान में, 60 करोड से अधिक इंटरनेट उपयोक्ताओं के साथ चीन पहले पायदान पर है, जबकि 27.9 करोड उपयोक्ताओं के साथ अमेरिका दूसरे पायदान पर है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.