मुंबई : स्विटजरलैंड का प्रमुख बैंक यूबीएस ने भारत में अपना बैंकिंग लाइसेंस लौटाने का निर्णय किया है.
यूबीएस इंडिया की एकमात्र शाखा मुंबई में है. यूबीएएस यहां वर्षों से खुदरा बैंक के लिये प्रयास कर रहा था. बैंक पर मनी लांड्रिंग में शामिल होने का भी आरोप है.इस बारे में संपर्क करने पर यूबीएस इंडिया के प्रवक्ता ने कुछ भी कहने से मना कर दिया.
मामले से जुड़े एक सूत्र ने प्रेट्र से कहा, ‘‘यूबीएस अपना यहां कामकाज कम करने की प्रक्रिया में है और उसने इसके लिये रिजर्व बैंक से संपर्क किया…’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.