मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज कारोबार के मध्य में 500 अंक तक नीचे आ गया. मार्च के बाद किसी एक दिन में कारोबार के दौरान यह सबसे बड़ी गिरावट है.
वैश्विक बाजारों में कमजोर रख के बीच रुपये के अपने रिकार्ड निचले स्तर पर आने से पूंजी के बाह्य प्रवाह से बाजार में जोरदार गिरावट आई. शुरूआती कारोबार में 423 अंक गंवाने वाला 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दोपहर दो बजे कारोबार के दौरान 501.34 अंक या 2.60 प्रतिशत के नुकसान से 18,744.36 अंक तक आ गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.