ब्राजीलिया : ब्राजील का अक्तूबर का व्यापार घाटा 1.18 अरब डालर रहा जो पिछले 16 साल में सबसे अधिक है. यह लगातार दूसरा महीना है जब ब्राजील को व्यापार घाटा हुआ है. गौरतलब है कि ब्राजील की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर इस साल मामूली रहने का अनुमान है.
आधिकारिक आंकडे से स्पष्ट है कि व्यापार सचिव डैनियल गोडिन्हो ने व्यापार घाटे के इस स्तर पर पहुंचने के लिए लौह अयस्क की कीमत में करीब 40 प्रतिशत की गिरावट और विशेष तौर पर अर्जेंटीना में वाहनों की बिक्री में नरमी को जिम्मेदार ठहराया. सितंबर में व्यापार घाटा 93.9 करोड डालर था.
ब्राजील का इस साल अब तक व्यापार घाटा 1.87 अरब डालर रहा जबकि निर्यात 3.7 प्रतिशत घटकर 191.97 अरब डालर और आयात भी 3.7 प्रतिशत घटकर 193.84 अरब डालर रहा. पिछले साल विश्व की इस सातवीं सबसे बडी अर्थव्यवस्था का व्यापार अधिशेष 2.56 अरब डालर था जो पिछले 13 साल का सबसे खराब प्रदर्शन था.
विश्लेषकों का मानना है कि इस साल ब्राजील की वृद्धि सिर्फ 0.24 प्रतिशत रहेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.