नई दिल्ली : भारतीय डाक ने लोगों को बेहतर लाजिस्टिक सेवाएं देने के लिये एयर इंडिया के साथ 15 हवाई अड्डों पर गठजोड़ की आज घोषणा की.
आधिकारिक बयान के अनुसार यह सेवा अगरतला, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, नागपुर, बेंगलूर, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, इंफाल, गुवाहाटी, पटना, लखनउ तथा त्रिवेन्द्रम (तिरुवनंतपुरम) हवाई अड्डों पर उपलब्ध होगी.
सेवाएं तीन श्रेणियों..हवाई अड्डा-से-हवाई अड्डा, शहर-से-शहर तथा घर से घर तक..में उपलब्ध होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.