मुंबई: अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रपया आज अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 12 पैसे की मजबूती के साथ 54.25 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. बाजार विश्लेषकों का कहना है कि निर्यातकों व बैंकों की डालर बिकवाली का असर बाजार धारणा पर पड़ा.
सुबह रुपया 54.35 रुपये प्रति डालर पर सुधार के साथ खुला. कारोबार के दौरान 54.21 और 54.39 रुपये प्रति डालर के दायरे में रहने के बाद यह पिछले बंद से 12 पैसे या 0.22 प्रतिशत चढ़कर 54.25 र प्रति डालर पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.