दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इंडियन मार्केट में अपना सबसे सस्ता स्कूटर ‘एक्टिवा आई’ लॉन्च किया है.
होंडा ने नए लॉन्च किए गए स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 44,200 रुपये रखी है. इसे कंपनी का पर्सनल कॉम्पैक्ट स्कूटर कहा जा रहा है.
एक्टिवा आई में 109 cc की क्षमता वाला इंजन है. कंपनी का दावा है कि स्कूटर का माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का होगा.
सस्ती कीमत के साथ लॉन्च किए गए एक्टिवा आई में सीबीएस (कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम), ट्यूब लैस टायर, मेंटीनेंस फ्री बैटरी, विस्कस एयर फिल्टर और 18 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है.
आकर्षक डिजाइन वाले एक्टिवा आई का वजन 103 किलो ग्राम है. कंपनी का कहना है कि वजन कम होने से स्कूटर पर ट्रैफिक में नियंत्रण करना आसान होगा.
हालांकि वजन कम होने से स्कूटर के सड़क पर बारिश में जमकर चलने में दिक्कत भी हो सकती है और यह स्लिप भी कर सकता है.
एक्टिवा आई कंपनी के मौजूदा एक्टिवा की ही तरह 109cc के इंजन और एचईटी टेक्नोलॉजी से लैस है. स्कूटर की 8 bhp क्षमता है और इसकी 5500 rpm पर 8.74 Nm की टॉर्क है.
होंडा का नया और दामों में किफायती ये स्कूटर बाजार में 4 कलर में मैटेलिक, व्हाइट, अल्फा रेड मैटेलिक और परपल मैटेलिक में उपलब्ध होगा.
होंडा के प्रेसिडेंट और सीईओ कीटा मुरामात्सु ने बताया कि अभी एक्टिवा का निर्माण मानेसर स्थित इकाई में हो रहा है लेकिन, कंपनी भविष्य में इसका निर्माण कर्नाटक स्थित नई इकाई में भी करेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.