मुंबई: विदेशी कोषों की सतत बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 213.97 अंक टूटकर 19,000 अंक से नीचे आ गया. वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि सरकार जल्द कुछ और सुधारों की घोषणा करेगी, लेकिन इसका भी बाजार पर कोई सकारात्मक असर नहीं पड़ा.
बीएसई सेंसेक्स 18,815.57 अंक पर खुला और बिकवाली दबाव से यह और टूटकर 213.97 अंक नीचे 18,827.16 अंक पर बंद हुआ. 17 अप्रैल के बाद पहली बार सेंसेक्स 19,000 अंक से नीचे बंद हुआ.
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 61.10 अंक की गिरावट के साथ 5,699.10 अंक पर बंद हुआ. एमसीएक्स.एसएक्स का एसएक्स.40 सूचकांक 102.23 अंक टूटकर 11,179.36 अंक पर बंद हुआ.
ब्रोकरों ने कहा कि सभी वैश्विक बाजारों में नरमी के रख से बाजार की धारणा कमजोर हुई. इस बीच, वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि सरकार एफडीआई सीमा में ढील और गैस व कोयला कीमतों के समाधान सहित कुछ निर्णयों की घोषणा अगले कुछ दिनों में करेगी. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जिसमें टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा को सबसे अधिक झटका लगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.