मुंबई : जब से विशाल सिक्का ने इंफोसिस की कमान संभाली है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दलाल स्ट्रीट में एक बार फिर इंफोसिस की ठसक दिखेगी.
उसकी तमाम प्रतियोगी कंपनियों टीसीएस, एचसीएल और विप्रो जहां अपने निवेशकों को लेकर उम्मीद का दामन थामे हुए हैं, वहीं इंफोसिस के शेयर मजबूत होना शुरू हो गये हैं. इंवेस्टमेंट मैनेजर का कहना है कि जब से सिक्का ने इंफोसिस की कमान संभाली है,
कई सकारात्मक बदलाव कंपनी में दृष्टिगोचर हो रहे हैं, निश्चित तौर पर इसका प्रभाव बाजार पर भी पड़ेगा. सिक्का के कमान संभालने के बाद इंफोसिस की विश्वसनीयता बढ़ रही है.
नये ऑपरेटिंग मॉडल के अनुसार विशाल सिक्का अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं और इंफोसिस के लिए नये ऑर्डर प्राप्त करने की जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं. प्रबंधन के संपर्क में रहने वाले लोगों का कहना है कि ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सिक्का नयी योजनाएं बना रहे हैं और उन्होंने कंपनी के लिए टेकनीकल रोड मैप भी तैयार किया है.
विश्लेषकों और निवेशकों को उम्मीद है कि सिक्का 10 अक्तूबर को जब कंपनी के आय की जानकारी देंगे तो नयी रणनीति भी घोषित करेंगे. ऐसी भी जानकारी है कि अगले बोर्ड मीटिंग में विशाल सिक्का अपने विजन और प्राथमिकताओं की जानकारी भी देंगे.
उस वक्त कंपनी के रणनीति की एक साफ छवि उभरेगी. बाजार पर इंफोसिस की बढ़ती पकड़ को देखते हुए निवेशक आशावान हुए हैं और इसमें पैसा लगा रहे हैं. विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी शीघ्र ही अपनी ताकत बाजार को दिखायेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.