नयी दिल्लीः तीन दशक पुरानी बहुप्रचलित घड़ी कंपनी एचएमटी बंद होने वाली है. कंपनी साल 2000 से घाटे में चल रही है. कंपनी अपने नुकसान को पूरा नहीं कर पा रही है. इसके अलावा आज युवा एचएमटी की घड़ियों में वो डिजाइन नहीं ढुढ़ पाते जो उन्हें पसंद है. एचएमटी घड़ियों की मांग लगातार कम होती जा रही है.
इस कंपनी को पसंद करने वाले बहुत कम लोग बचे है. ज्यादातर बुजुर्ग इस कंपनी की घड़ी पसंद करते है लेकिन कंपनी अपने नुकसान को कम नहीं कर पायी जिसके कारण कंपनी बंद होने के कगार पर पहुंच गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.