मुंबई : ब्रिटिश एयरवेज ने भारत से लंदन, न्यूयार्क और सैन फ्रांसिस्को सहित चुनिंदा गंतव्यों के लिए उडान सेवाओं के किराये में 50 प्रतिशत तक छूट की घोषणा की है. कंपनी की यह पेशकश सीमित अवधि के लिए है. ब्रिटिश एयरवेज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि विमानन कंपनी ने इस पेशकश के तहत बुकिंग कल ही शुरु कर दी जो कि बिजनेस, प्रीमियम इकोनामी और इकोनामी क्लास के टिकटों पर लागू है. कंपनी ने कहा कि इस पेशकश के तहत 30 सितंबर तक बुकिंग खुली रहेगी और बुक किए गए टिकटों पर 8 सितंबर से 31 दिसंबर के बीच यात्रा की जा सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.