Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
केएम बिड़ला के खिलाफ केस बंद करने की सिफारिश
नयी दिल्ली : उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला व अन्य को शुक्रवार को उस समय राहत मिली जब सीबीआइ ने विशेष अदालत में यह मामला बंद करने की क्लोजर रिपोर्ट पेश कर दी. इनका नाम कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले से जुड़े मामले में एक प्राथमिकी में आरोपी के तौर पर सामने आया था. सीबीआइ ने अदालत […]
नयी दिल्ली : उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला व अन्य को शुक्रवार को उस समय राहत मिली जब सीबीआइ ने विशेष अदालत में यह मामला बंद करने की क्लोजर रिपोर्ट पेश कर दी. इनका नाम कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले से जुड़े मामले में एक प्राथमिकी में आरोपी के तौर पर सामने आया था. सीबीआइ ने अदालत से कहा कि वह मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज उसके समक्ष पेश करेगी.
इसके बाद विशेष सीबीआइ न्यायाधीश भरत पराशर ने मामला बंद करने की रिपोर्ट पर विचार की तिथि एक सितंबर को निर्धारित कर दी. एजेंसी का कहना है कि जांच के दौरान हालांकि सीबीआइ को पारेख की ओर से किसी लेन-देन के सबूत नहीं मिले. हिंडाल्को को कोल ब्लॉक के आवंटन में कोई अनियमितता नहीं हुई.
सीबीआइ ने पिछले वर्ष अक्तूबर में बिड़ला व पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि पारेख ने हिंडाल्को कोल ब्लॉक आवंटन रद्द करने के निर्णय को कुछ ही महीने के भीतर बिना वैध कारणों या बदली परिस्थितियों का उल्लेख किये ही खारिज कर दिया था. इस तरह पक्षपात किया. यह प्राथमिकी 2005 में तालबीरा-2 और 3 कोल ब्लॉक के आवंटन से संबंधित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement