नयी दिल्ली: होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने अपने घरेलू बाजार में एक लाख से ज्यादा डीजल इंजन कारों की बिक्री का दावा किया है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उसने घरेलू बाजार में अभी तक एक लाख से अधिक डीजल इंजन कारें बेची हैं.
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने अप्रैल 2013 में 1.5एल आई-डीटीईसी इंजन वाली अपनी पहली डीजल कार होंडा अमेज पेश की थी. जबकि इसके बाद कंपनी ने क्रमिक रुप से जनवरी 2014 में चौथी पीढी की होंडा सिटी कार और जुलाई 2014 में मध्यम साइज की एमपीवी होंडा मोबिलियो पेश की.
कंपनी ने बताया कि उसके 1.5एल आई-डीटीईसी इंजन को बेहतर प्रतिक्रिया मिली और कंपनी ब्रांड की कारों की मांग में बढोतरी हुई. कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) जनेश्वर सेन ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘1.5एल आई-डीटीईसी इंजन की एक लाख बिक्री का आंकडा हमारे लिए ‘मील का पत्थर’ है.’ कंपनी ने बताया कि 1.5एल आई-डीटीईसी इंजन को विशेष रुप से भारतीय सडकों के लिहाज से तैयार किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.