21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में गड़बड़ी को पकड़ने के लिए सतर्कता बढ़ाये सेबीः जेटली

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरण जेटली ने वित्त बाजार की विनियामक संस्थाओं के नियम बनाने की प्रक्रिया और अन्य कार्यो में अधिक पारदर्शिता पर बल देते हुये आज शेयर बाजार नियामक सेबी से कहा कि वह बाजार में अनियमितताएं रोकने के लिए ज्यादा सतर्कता बरतें.जेटली ने सेबी को बाजार के प्रति खुदरा निवेशकों का आकर्षण […]

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरण जेटली ने वित्त बाजार की विनियामक संस्थाओं के नियम बनाने की प्रक्रिया और अन्य कार्यो में अधिक पारदर्शिता पर बल देते हुये आज शेयर बाजार नियामक सेबी से कहा कि वह बाजार में अनियमितताएं रोकने के लिए ज्यादा सतर्कता बरतें.जेटली ने सेबी को बाजार के प्रति खुदरा निवेशकों का आकर्षण बढाने, उनकी शिकायतों के निवारण के उपायों पर ध्यान देने को कहा है. वित्त मंत्री ने सेबी निदेशक मंडल की आज यहां हुयी बैठक को संबोधित किया.

बैठक के बाद सेबी के चेयरमैन यू के सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा कि वित्त मंत्री ने इस बार के बजट में पूंजी बाजार से संबंधित घोषणाओं को लागू करने के बारे में भी चर्चा की और देश में निवेश के वातावरण का जायजा लिया. वित्त मंत्री बनने के बाद सेबी बोर्ड के साथ जेटली की यह पहली बैठक थी.आज की बैठक में सेबी के निदेशक मंडल ने प्रस्तावित रीयल एस्टेट निवेश (रेइट्स) न्यासों और अवसंरचना क्षेत्र निवेश न्यासों (इन्वीआईटी) के दिशा-निर्देशों को अंतिम रुप दिया. जिनकी अधिसूचना जल्दी जारी की जाएगी.

जेटली ने बोर्ड के सदस्यों के साथ वित्तीय क्षेत्र कानून सुधार आयोग (एफएसएलआरसी) की सिफारिशों के संबंध में भी चर्चा की. यह रपट पिछले साल पेश की गयी थी. इसमें वित्तीय क्षेत्र के मौजूदा कानूनों में व्यापक सुधार के सुझाव दिये गये हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें