21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्ताह भर में गैस सब्सिडी का भुगतान 10 करोड़ रु

नयी दिल्ली : रसोई गैस सब्सिडी के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) कार्यक्रम की शुरुआत के सप्ताह भर में उपभोक्ताओं को 10 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके खाते में हस्तांरित की गयी. पेट्रोलियम मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ प्रथम सात दिनों में 18 जिलों में 2,50,000 परिवारों को 435-435 रुपये की नकद […]

नयी दिल्ली : रसोई गैस सब्सिडी के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) कार्यक्रम की शुरुआत के सप्ताह भर में उपभोक्ताओं को 10 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके खाते में हस्तांरित की गयी. पेट्रोलियम मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ प्रथम सात दिनों में 18 जिलों में 2,50,000 परिवारों को 435-435 रुपये की नकद सब्सिडी दी गई है.’’कुल मिलाकर, सब्सिडी के तौर पर उपभोक्ताओं को 10 करोड़ रुपये दिए गए हैं. जिन 18 जिलों में एलपीजी पर डीबीटी शुरु की गई है वहां रसोई गैस के करीब 73 लाख उपभोक्ता हैं.

एक जून को शुरु की गई योजना के अंतर्गत एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग करते ही उपभोक्ताओं के बैंक खातों में 435-435 रुपये डाल दिए जाते हैं और संबंधित उपभोक्ता बाजार मूल्य पर एलपीजी की खरीदते हैं. अधिकारियों ने कहा कि कर्नाटक के मैसूर और हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में विधानसभा और संसदीय उपचुनावों के चलते यह योजना एक महीने के लिए टाल दी गई है. सरकार की योजना इस साल के अंत से पहले देश के बाकी हिस्सों में इस योजना को लागू करने की है. शुरुआत में एलपीजी पर डीबीटी के लिए जिन 18 जिलों का चयन किया गया वहां आधार कार्ड से जुड़े बैंक खातों का का व्यापक विस्तार हो चुका है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें