मुंबई: देश के प्रमुख 12 बंदरगाह की क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. केंद्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस दिशा में बेहतर कदम उठाने के संकेत दिये हैं. गडकरी ने कहा प्रमुख बंदरगाह अगले 5 साल में अपनी माल आवाजाही क्षमता दोगुनी कर 160 करोड टन करेंगे.जहाजरानी मंत्री द्वारा जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, भारत अगले 5 साल में बंदरगाहों की क्षमता 80 करोड़ टन से बढ़ाकर 160 टन करने की योजना बनायी गयी है.
गडकरी यहां बंदरगाह क्षेत्र की एक समीक्षा बैठक में बोल रहे थे जिसमें 12 प्रमुख सरकारी बंदरगाहों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया. मीडिया को इस बैठक के लिए आमंत्रित नहीं किया गया और न ही इसके बाद संवाददाताओं से बात की गई.
उन्होंने कहा कि प्रमुख बंदरगाहों ने 50 करोड टन की क्षमता जोडने की कार्ययोजना तैयार की है जिनमें से 35 करोड टन सालाना क्षमता की कार्ययोजना चालू वित्त वर्ष में ही शुरु होगी.अडाणी समूह द्वारा प्रवर्तित गुजरात स्थित निजी क्षेत्र का मुंदडा बंदरगाह भारत का सबसे बडा बंदरगाह बन गया है. मुंदडा ने उन सभी बडे बंदरगाहों को पीछे छोड दिया है जिनका दशकों से दबदबा था. इस बंदरगाहों की क्षमता के विकास के बाद भारत के व्यापार में बेहतर सुधार की संभावना है. उत्पाद की क्षमता और निवशों को ध्यान में रखते हुए बंदरगाहों की क्षमता में विकास की ओऱ विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.