रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के वर्द्धमान कंपाउंड में रविवार को तनवीर नामक व्यक्ति के साथ उसकी पत्नी, साला और सास ने मारपीट की. विरोध में तनवीर ने भी अपनी पत्नी की पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और घटना की जानकारी ली. हालांकि देर शाम तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी. तनवीर की पत्नी ने बताया कि उसका पति घर से कह कर निकला कि वह बाहर जा रहा है, लेकिन बाद में सूचना मिली कि वह वर्द्धमान कंपाउंड स्थित एक घर में वह दूसरी महिला के साथ है. इस सूचना पर तनवीर की पत्नी उस घर में गयी. पत्नी वहां तनवीर को एक दूसरी महिला के साथ देख भड़क गयी. बाद में पत्नी, सास और साले ने मिल कर उसकी पिटाई कर दी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.