मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 49 अंक के नुकसान से एक माह के नए निचले स्तर पर आ गया. रिलायंस इंडस्टरीज की सालाना आम बैठक की घोषणाएं बाजार में उत्साह का संचार करने में विफल रहीं.
वहीं दूसरी ओर रुपये के 57 प्रति डालर के निचले स्तर पर पहुंचने के बीच भारती एयरटेल और इन्फोसिस जैसी अन्य बड़ी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर शुरुआत के बाद 48.73 अंक या 0.25 प्रतिशत के नुकसान से 19,519.49 अंक पर आ गया. यह 30 अप्रैल के बाद इसका सबसे निचला स्तर है.
कल सेंसेक्स 22 अंक चढ़ा था.इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 2.45 अंक या 0.04 प्रतिशत के मामूली नुकसान से 5,921.40 अंक पर लगभग स्थिर बंद हुआ. एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 19.52 अंक या 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 11,596.32 अंक पर बंद हुआ.
ब्रोकरों ने कहा कि रुपये के कारोबार के दौरान 57 प्रति डालर के निचले स्तर को छूने के बाद पूंजी के बाह्य प्रवाह की चिंता बढ़ी है. रुपया अपना सर्वकालिक निचले स्तर 57.38 प्रति डालर के करीब पहुंच गया है. इसके अलावा एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख और यूरोपीय बाजारों के गिरावट के साथ खुलने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 गिरावट में रहे, जबकि 10 में लाभ रहा. आईटीसी का शेयर स्थिर रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.