राज्य खाद्य निगम रांची : राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) बालेश्वर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने 31 लोगों की नियम विरुद्ध नियुक्ति की है. ये नियुक्ति गैर सृजित पदों पर बगैर निदेशक पर्षद (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) व अध्यक्ष (विभागीय सचिव) के अनुमोदन के हुई है. वर्ष 2013 में 13 सितंबर-2013 को कुल 23 लोगों तथा फिर सात नवंबर को कुल आठ लोगों को एमडी ने कार्यालय आदेश के जरिये नियुक्त कर लिया. ये सभी लेखापाल (अकाउंटेंट) के पद पर नियुक्त किये गये हैं, जबकि इस पद पर सीधे नियुक्ति का प्रावधान निगम की नियुक्ति नियमावली में नहीं है. गौरतलब है कि निगम के अध्यक्ष सह खाद्य आपूर्ति सचिव डॉ प्रदीप कुमार ने इस नियुक्ति की जांच का आदेश दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.