इंडिगो बम धमकी की खबर, यात्रियों को प्लेन से उतारा गया

मुंबई : इंडिगो विमान में बम की धमकी मिलने के बाद मुंबई हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गयी और यात्रियों को प्लेन से उतारा गया. हालांकि जांच के बाद धमकी झूठ साबित हो गयी. गौरतलब है कि मुंबई से दिल्ली होकर लखनऊ जाने वाले विमान में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद शनिवार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2018 11:04 AM

मुंबई : इंडिगो विमान में बम की धमकी मिलने के बाद मुंबई हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गयी और यात्रियों को प्लेन से उतारा गया. हालांकि जांच के बाद धमकी झूठ साबित हो गयी. गौरतलब है कि मुंबई से दिल्ली होकर लखनऊ जाने वाले विमान में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद शनिवार को उसे उड़ान भरने से रोक दिया गया. सूत्रों ने बताया कि बम धमकी आकलन समिति (बीटीएसी) ने इस धमकी को गंभीरता से लिया जिसके बाद विमान को एक खाली स्थान पर ले जाया गया.

उन्होंने बताया कि बाद में सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को ‘सुरक्षित’ घोषित कर दिया. इस घटना पर इंडिगो की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. विमान को सुबह छह बजकर पांच मिनट पर प्रस्थान करना था. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विमान में कितने यात्री सवार थे. हवाई अड्डे के एक सूत्र ने बताया, ‘‘गो एयर फ्लाइट जी8 329 से दिल्ली जा रही एक महिला यात्री टी1 पर इंडिगो के चेक-इन काउंटर पर गई और वहां बताया कि इंडिगो की फ्लाइट 6ई 3612 में बम है.’

सूत्र ने बताया कि महिला यात्री ने कुछ लोगों की तस्वीरें भी दिखाईं और दावा किया कि वे राष्ट्र के लिए ‘‘खतरा’ हैं. इसके बाद सीआईएसएफ के कर्मी उसे पूछताछ के लिए हवाई अड्डा पुलिस थाने लेकर गए. सूत्र ने कहा, ‘सीआईएसएफ के सहायक कमांडर के कार्यालय में बीटीएसी की बैठक बुलायी गयी जिसमें धमकी को विशिष्ट बताया.’

Next Article

Exit mobile version