10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स एक माह के नए निचले स्तर पर

मुंबई : विनिर्माण गतिविधियों में गिरावट के संकेतों से ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील बैंकिंग और रीयल्टी कंपनियों में बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 65 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ. यह इसका एक माह का नया निचला स्तर है. टिकाउ उपभोक्ता सामान कंपनियों के शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली. […]

मुंबई : विनिर्माण गतिविधियों में गिरावट के संकेतों से ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील बैंकिंग और रीयल्टी कंपनियों में बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 65 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ. यह इसका एक माह का नया निचला स्तर है. टिकाउ उपभोक्ता सामान कंपनियों के शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली.

पिछले दो सत्रों में 605 अंक गंवाने वाला 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स आज 64.70 अंक या 0.33 फीसद के नुकसान से 19,545.78 अंक रह गया. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 19.85 अंक या 0.33 फीसद के नुकसान से 5,919.45 अंक रह गया. एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 24.84 अंक या 0.21 प्रतिशत घटकर 11,610.07 अंक पर बंद हुआ.

ब्रोकरों ने कहा कि कल एचएसबीसी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मई में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन घटा है. इससे बाजार की धारणा प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा अंतिम घंटे में बिकवाली का दबाव बढ़ने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई. इससे विदेशी बाजारों में बढ़त का फायदा यहां नहीं मिल पाया.

सेंसेक्स की कंपनियों में 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. टाटा मोटर्स का शेयर 2.34 प्रतिशत, एसबीआई 2.11 प्रतिशत और जिंदल स्टील का शेयर 1.98 प्रतिशत नीचे आ गया. हालांकि, कमजोरी के रुख के उलट डा. रेड्डीज का शेयर 1.88 प्रतिशत चढ़ गया. वहीं सिप्ला के शेयर में 1.83 प्रतिशत का लाभ दर्ज हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें