रुपया 34 पैसे कमजोर

मुंबई :तेल आयातकों की ओर से डॉलर मांग बढ़ने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज डालर के मुकाबले रुपया 34 पैसे कमजोर होकर छह सप्ताह के न्यूनतम स्तर 60.50 रुपये प्रति डालर पर आ गया. फॉरेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि इसके अलावा अन्य मुद्राओं की तुलना में डालर की मजबूती […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 17, 2014 11:33 AM

मुंबई :तेल आयातकों की ओर से डॉलर मांग बढ़ने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज डालर के मुकाबले रुपया 34 पैसे कमजोर होकर छह सप्ताह के न्यूनतम स्तर 60.50 रुपये प्रति डालर पर आ गया.

फॉरेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि इसके अलावा अन्य मुद्राओं की तुलना में डालर की मजबूती से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुयी. घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख के कारण भी रुपये की विनिमय दर प्रभावित हुयी.

फॉरेक्स बाजार में कल के कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर की तुलना में रुपया 39 पैसे कमजोर होकर 60.16 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 34 पैसे और कमजोर होकर 60.50 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 51.25 अंक अथवा 0.20 फीसद घटकर 25,139.23 अंक पर आ गया.

Next Article

Exit mobile version