पुणे: लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने आज नया स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल (एसयूवी) एक्स.5 पेश किया जिसकी कीमत 70.9 लाख रुपये है. इस वाहन का उत्पादन स्थानीय स्तर पर किया गया है.कंपनी के इस वाहन में 3,000 सीसी का डीजल इंजन लगा है जिसे बीएमडब्ल्यू इंडिया के ब्रांड अंबेसडर सचिन तेंदुलकर ने पेश किया. तेंदुलकर ने कहा कि वह 2002 से ही प्रथम पीढी के एक्स.5 का इस्तेमाल कर रहे हैं.
कंपनी के चेन्नई संयंत्र में विनिर्मित एक्स.5एक्सड्राइव30डी पूर्व के आयातित माडल की तुलना में करीब 10 लाख रपये सस्ता है. कंपनी एक्स.5 माडल की बिक्री 80.6 लाख रपये की कीमत में करती थी, लेकिन अब इस माडल की बिक्री बंद कर दी गई है.बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष फिलिप वोन सहर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि नया एक्स.5 माडल अगले महीने से कंपनी के सभी 38 डीलरों के पास उपलब्ध होगा. कंपनी ने इस माडल को वैश्विक स्तर पर दो महीने पहले अमेरिका और यूरोप में पेश किया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.