मुंबई: इंडिया बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन (आईबीजीए) ने गुरुवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सोने के आयात नियमों में ढील दिए जाने से सोने की कीमत दीवाली तक घटकर 23000-24000 रुपये प्रति दस ग्राम तक आ सकती है.
इसके अलावा संगठन को आगामी बजट में सीमा शुल्क में कटौती की भी उम्मीद है.आईबीजेए के अध्यक्ष मोहित कंबोज ने कहा, रिजर्व बैंक द्वारा सोना आयात नियमों में ढील दिया जाना रत्न व आभूषण उद्योग के लिए सकारात्मक है.हमें उम्मीद है कि आगामी आम बजट में सीमा शुल्क को मौजूदा 10 प्रतिशत से घटाकर 4-5 प्रतिशत किया जाएगा जिससे दीवाली तक कीमतें घटकर 23000-24000 रुपये तक आने की संभावना है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.