नयी दिल्ली: भारत में फोन और डाटा संप्रषण सेवाओं में तेजी से वृद्धि को देखते हुए वोडाफोन की यहां की कमाई कंपनी की ब्रिटेन में कमाई को पीछे छोड सकती है. भारत वोडाफोन इंडिया कुछ साल में अपने समूह में सबसे अधिक योगदान करने वाली इकाई बन जाएगी.
वोडाफोन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी मार्टेन पीटर्स ने संवाददाताओं से कहा ‘‘हम वोडाफोन में अब सबसे अधिक तेजी से वृद्धि दर्ज करने वाली इकाई हैं. इस साल हमारी वृद्धि दर 13 प्रतिशत रही.’’ यह पूछने पर कि ब्रिटेन की इकाई को पीछे छोडने में कितना समय लगेगा, पीटर्स ने कहा कि यह अगले कुछ साल में हो सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.