10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स, निफ्टी नयी ऊंचाई पर

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 14 अंक की बढत के साथ नई उंचाई पर बंद हुआ. यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब बाजार में तेजी आयी है. उतार-चढाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार सूचकांक मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान 24,587.16 अंक तक चला गया […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 14 अंक की बढत के साथ नई उंचाई पर बंद हुआ. यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब बाजार में तेजी आयी है. उतार-चढाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार सूचकांक मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान 24,587.16 अंक तक चला गया लेकिन बाद में निवेशकों की मुनाफावसूली से यह नकारात्मक दायरे में आ गया.

एक समय यह नीचे 24,299.53 अंक तक चला गया था लेकिन बाद में 13.83 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढत के साथ 24,376.88 अंक पर बंद हुआ. कुल मिलाकर पिछले चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 562 अंक मजबूत हुआ है. नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनने को लेकर बाजार में विश्वास बना हुआ है. हाल में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले आईटी तथा औषधि जैसे क्षत्रों में लिवाली देखी गयी जबकि तेल एवं गैस के शेयरों में भारी बिकवाली रही. रिलायंस इंडस्टरीज तथा ओएनजीसी 3.7 से 4 प्रतिशत नीचे आया. कोल इंडिया का शेयर भी 5.9 प्रतिशत लुढक गया. हालांकि कल इसमें अच्छी तेजी आयी थी.

कारोबारियों के अनुसार हीरो मोटो, टाटा मोटर्स, मारुति तथा बजाज आटो में मुनाफावसूली देखी गयी. 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11.95 अंक या 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,275.50 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 7,350.65 अंक तक चला गया था. दिल्ली के शेयर ब्रोकर दीपक पाहवा ने कहा, ‘‘हाल की तेजी वाले शेयरों में मुनाफावसूली तथा मौजूदा रिकार्ड स्तर पर निवेशकों के सतर्क रुख से तेजी पर कुछ विराम लगा.’’ एशियाई बाजारों में मजबूत रुख का भी बाजार धारणा पर असर पडा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें