नयी दिल्ली: लोकसभा के चुनावी नतीजे आने के बाद चालू सप्ताह शेयर बाजार में कारोबार सीमित दायरे में रहेगा और निवेशकों का ध्यान नई सरकार की नीतिगत घोषणाओं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल के चयन पर होगी. विशेषज्ञों ने यह राय व्यक्त की है.
आरकेएसवी के सह संस्थापक रघु कुमार ने कहा, बाजार की मजबूती कारोबारियों के दिमाग में आखिरी चीज है. हम आने वाले सप्ताहों में बाजार में तेजी की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि बाजार मोदी की अगुवाई वाली भाजपा-राजग नीत सरकार के प्रभावों को अब पूरी तरह ग्रहण चुका है. नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को इतिहास लिखा जब राजग गठबंधन ने तिहरा शतक लगाते हुए 336 सीटों पर विजय हासिल की तथा भाजपा को पहली बार अपने दम पर स्पष्ट बहुमत प्राप्त हुआ और कांग्रेस मात्र 44 सीटों पर सिमट गई.
भाजपा को 543 लोकसभा सीटों में से अकेले 282 सीटें मिली हैं. इससे पूर्व राजीव गांधी ने वर्ष 1984 में 417 सीटों पर जबर्दस्त जीत हासिल की थी. रेलिगेयर सिक्योरिटीज लिमिटेड के खुदरा वितरण विभाग के अध्यक्ष जयंत मांगलिक ने कहा कि अब स्थिर सरकार का मंच सज गया है जो आकर नीतिगत फैसले तेज कर सकती है ताकि वृद्धि को गति दी जा सके. हम उम्मीद करते हैं कि सेंसेक्स कुछ समय तक मौजूदा स्तर पर बना रहेगा और अभी तक हुए लाभ को और पुख्ता करेगा.
इसके अलावा बाजार की निगाह महत्वपूर्ण मंत्रालयों के आवंटन पर होगी और नई सरकार के जुलाई, 2014 में संभावित पहले बजट पर होगी. सिस्टेमेटिक्स शेयर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक सुनील शारदा ने कहा कि राजग की भारी बहुमत से जीत के बाद इस गठबंधन को चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने में आसानी होगी. बाजार की निगाह सरकार के गठन पर होगी जिसके बाद नीतिगत अमल पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगला महत्वपूर्ण जिम्मा मंझे लोगों को महत्वपूर्ण मंत्रिमंडल का पद देना होगा, ताकि नीतियों पर अमल प्रभावी तरीके से किया जा सके.
उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक वातावरण में सुधार तथा सुधारों की गति आगे बढ़ने से देश की वित्तीय साख बढे़गी जिसके परिणामस्वरुप प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मार्ग के जरिये निवेश बढे़गा तथा भारतीय मुद्रा के सुधार में मदद मिलेगी. बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रख, वैश्विक संकेत और रुपये का उतार चढ़ाव निकट भविष्य में बाजार की दिशा पर असर डालेंगे.
चालू सप्ताह में भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी के नतीजे आएंगे. गत शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,470 अंक की तेजी के साथ 25,375.63 अंक के नये सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था. अंत में यह 216.14 अंक की बढ़त के साथ 24,121.74 अंक के नए रिकार्ड पर बंद हुआ. बीते सप्ताह सेंसेक्स 1,127.51 अंक की तेजी के साथ 24,121.74 अंक पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.