नयी दिल्ली: भारत में लक्जरी कारों के बाजार में भरपूर संभावनाएं देख रही जर्मन वाहन कंपनी मर्सीडीज बेंज ने अपनी नई एसयूवी एमएल 63 आज यहां पेश की जिसकी दिल्ली शोरुम कीमत 1.49 करोड रुपये है. कंपनी के एएमजी पोर्टफोलियो में अब यहां छह माडल हैं और उसे उम्मीद है कि मौजूदा वर्ष में बिक्री तथा रेंज लगभग दोगुनी हो जाएगी.
मर्सीडीज बेंज इंडिया के सीईओ एबरहार्ड केर्न ने संवाददाताओं से कहा, फिलहाल भारत की सडकों पर लगभग 200 एएमजी हैं जो कि पिछले कुछ वर्षों में ही बिकीं हैं. इस साल .बिक. पिछले साल की तुलना में दोगुनी करने का लक्ष्य है. उन्होंने हालांकि भारत में पिछले साल बिकी एएमजी वाहनों की संख्या नहीं बताई. इसके साथ ही कंपनी ने भारत में अपना पहला एएमजी परफारमेंस सेंटर यहां खोलने की घोषणा की. कंपनी इस तरह के दो और सेंटर बेंगलूर तथा मुंबई में भी खोलने जा रही है.
मर्सीडीज बेंज इंडिया के सीईओ एबरहार्ड केर्न ने कहा कि टीएंडटी मोटर्स स्थित इस सेंटर में कंपनी के उत्पादों के साथ साथ अन्य सामग्री (एसेसरीज) भी उपलब्ध होंगी.इस अवसर पर उन्होंने एएमजी प्राइवेट लाँज की शुरुआत की भी घोषणा की.उल्लेखनीय है कि मर्सीडीज बेंज का कारखाना पुणो के पास चकन में है. फिलहाल देश के 36 शहरों में इसके 64 बिक्री केंद्र हैं. मर्सीडीज एएमजी जीएमबीएच के निदेशक (ब्रांडिंग) मारियो स्पिटजनर ने कहा कि लग्जरी बाजारों के लिए भारत नया लेकिन संभावनाओं से भरा बाजार है और कंपनी को यहां से बडी उम्मीदे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.