मुंबई : शहर की एक अदालत ने नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लि. में 5,600 करोड रुपये के घोटाला मामले में फाइनेंशियल टेक्नोलाजीज तथा मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के प्रवर्तक जिग्नेश शाह तथा एक्सचेंज के पूर्व प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक श्रीकांत जावलगेकर को आज 15 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
शाह तथा जावलगेकर को कल गिरफ्तार करने वाले मुंबई पुलिस के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने सत्र अदालत ने कहा कि शाह फाइनेंशियल टेक्नोलाजीज (एफटीआईएल) के ‘वित्तीय नियंत्रक’ थे तथा एनएसईएल से एफटीआईएल को बडी मात्रा में धन हस्तांतरित हुए. एनएसईएल के लाभ को इस तरीके से लगाया गया जिससे एफटीआईएल को लाभ हो सके.
पूर्व में शाह एनएसईएल के पूर्व सीईओ अंजनी सिन्हा पर गडबडी के लिये जिम्मेदार ठहरा चुके हैं. जांच एजेंसी ने कहा अदालत से कहा कि वह शाह तथा जावलगेकर से पूछताछ कर मामले की सभी पहलुओं को सामने लाना चाहती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.