नयी दिल्ली : होली के छुट्टी की वजह से कम कारोबारी सत्र वाले अगले सप्ताह में शेयर बाजार की चाल वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल से तय होगी. विशेषज्ञों ने यह अनुमान व्यक्त किया है. शेयर बाजार अगले सप्ताह शुक्रवार को होली के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : मुद्रास्फीति आंकडा, वैश्विक संकेत से निर्धारित होगा शेयर बाजार का रुख
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि निवेशक दिशा के लिए ताजा संकेतकों का इंतजार कर रहे हैं. वैश्विक बाजार का सतत रुख भी एक मुख्य कारण होगा. इससे घरेलू निवेशकों की धारणा प्रभावित हो सकती है. आगामी सप्ताह में चौथी तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद का पूर्वानुमान तथा विनिर्माण के खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) के आंकड़े महत्वपूर्ण होंगे.
विनिर्माण क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े बुधवार को आयेंगे. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रमुख (प्राइवेट क्लाइंट ग्रुप एंड कैपिटल मार्केट स्ट्रेटजी) वीके शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को होली के कारण अवकाश रहने से यह छोटा कारोबारी सप्ताह होगा. हालांकि, आगामी सप्ताह में काफी आंकड़े सामने आने वाले हैं.
एंजल ब्रोकिंग के मुख्य विश्लेषक (तकनीकी एवं डेरिवेटिव्स) समीत चव्हाण ने कहा कि पिछले सप्ताह रुपये में डॉलर के मुकाबले गिरावट बाजार के लिए सतर्क करने वाला संकेत है. निवेशकों को इस गतिविधि के साथ ही अमेरिकी बाजार पर नजर रखने की जरूरत है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.