नयी दिल्ली : एप के जरिये टैक्सी बुकिंग सेवा प्रदाता उबर भारत में अपनी आटो सेवा फिर से शुरू कर रही है. इसकी शुरुआत बेंगलुरु और पुणे से होगी. कंपनी ने मार्च 2016 में इस सेवा को बंद कर दिया था. अमेरिकी कंपनी अपने एप पर आटो विकल्प के जरिये इन दो शहरों में अपने ग्राहकों को ऑटो रिक्शा बुक करने की सुविधा इस माह से उपलब्ध कराएगी. कंपनी को घरेलू कंपनी ओला के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. ओला ने 2014 में बेंगलुरू और चेन्नई में ऑटो रिक्शा बुकिंग सेवा शुरू की थी. ओला अपने एप के जरिये फिलहाल 73 शहरों में आटोरिक्शा बुकिंग सुविधा दे रही है. कंपनी के साथ 1.2 लाख से अधिक ऑटो जुडे हुए हैं. उबर के प्रवक्ता के अनुसार कंपनी यह देखना चाहती थी कि देश में पारिवहन व्यवस्था में यह क्षेत्र कैसे विकसित होता है, इसके लिए कंपनी ने यह सेवा रोक दी थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.