यामाहा मोटर इंडिया ने 23,897 मोटरसाइकिलें मंगायी वापस

नयी दिल्लीः दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि वह हेड कवर का बोल्ट ढीला होने की वजह से 23,897 मोटरसाइकिलें वापस मंगा रही है. ये मोटरसाइकिल एफजेड25 और फेजर25 मॉडल के हैं. इसे भी पढ़ेंः 20 लाख रुपये में Yamaha लायी 1000 cc की YZF-R1 सुपरबाइक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 6, 2018 10:04 PM

नयी दिल्लीः दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि वह हेड कवर का बोल्ट ढीला होने की वजह से 23,897 मोटरसाइकिलें वापस मंगा रही है. ये मोटरसाइकिल एफजेड25 और फेजर25 मॉडल के हैं.

इसे भी पढ़ेंः 20 लाख रुपये में Yamaha लायी 1000 cc की YZF-R1 सुपरबाइक

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि तत्काल प्रभाव से वापस मंगायी गयी ये मोटरसाइकिलें जनवरी, 2017 के बाद निर्मित हैं. इनमें एफजेड25 की 21,640 इकाइयां तथा फेजर25 की 2,257 इकाइयां शामिल हैं.

कंपनी ने कहा कि प्रभावित मोटरसाइकिलों को यामाहा के किसी भी अधिकृत डीलर के पास नि:शुल्क मरम्मत कराया जा सकता है. उपभोक्ताओं से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क किया जायेगा. उसने कहा कि वह डीलरों के साथ मिलकर यह प्रक्रिया सहज एवं दक्ष बनाने के लिए काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version