नयी दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि वर्ष 2016-17 में घरेलू विमानन सेवाओं के जरिए यात्रा करने वालों की संख्या में करीब 22 फीसदी की बढोतरी हुई और यह आंकड़ा 10 करोड़ के पार चला गया.
लोकसभा में चंद्रकांत खैरे के प्रश्न के लिखित उत्तर में नागर विमानन अशोक गजपति राजू ने कहा कि वर्ष 2016-17 में घरेलू एयरलाइन द्वारा सफर करने वालों की संख्या 10.37 करोड़ रही जो इसके पहले के वर्ष के मुकाबले 21.8 फीसदी अधिक है.
उन्होंने कहा कि इसमें एयर इंडिया की हिस्सेदारी 13.2 फीसदी रही. एयर इंडिया के जरिए घरेलू स्तर पर 1.37 करोड़ लोगों ने सफर किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.