मुंबई : शेयर बाजारों के लिए मंगलवार का दिन नये रिकॉर्ड वाला रहा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने अब तक के सबसे उच्च स्तर पर बंद हुए. इसकी अहम वजह बाजार में लिवाली समर्थन होना है. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों पर आधारित सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन चढ़ा. यह 70.31 अंक यानी 0.21 फीसदी सुधरकर 34,010.61 अंक के अब तक के उच्च स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले शुक्रवार को यह 33,940.30 अंक के एतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था. उस दिन इसमें 184.10 अंक का उछाल देखा गया.
इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स नयी ऊंचाई पर, साप्ताहिक आधार पर सूचकांक में जनवरी के बाद सबसे बड़ी तेजी
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 38.50 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 10,531.50 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है. दिन में कारोबार के दौरान यह 10,545.45 अंक के उच्च स्तर तक गया था. शुक्रवार को यह 10,493 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था. निवेशकों का मिड कैप और स्मॉल कैप में प्रमुख तौर पर रुख देखा गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.