चेन्नई:संयंत्र शामिल नहीं नयी दिल्ली. फिनलैंड की हैंडसेट कंपनी नोकिया ने शुक्रवार को अपने हैंडसेट कारोबार को माइक्रोसाफ्ट को बिक्री का सौदा पूरा कर लिया. हालांकि, इस सौदे में नोकिया का चेन्नई संयंत्र शामिल नहीं है. यह नोकिया के सबसे बडे विनिर्माण संयंत्रों में है.
नोकिया ने बयान में कहा कि उसे लगता है कि यह सौदा पूर्व में घोषित 5.44 अरब यूरो (7.2 अरब डॉलर) से कुछ अधिक का रहेगा. सत्यापित बही खाते के आधार पर समायोजन से यह सौदा कुछ अधिक का बैठ सकता है. नोकिया ने पिछले साल सितंबर में अपने समूचे उपकरण व सेवा कारोबार को माइक्रोसॉफ्ट को बेचने की सहमति दी थी. सौदे के पूर्ण होने का स्वागत करते हुए माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी सत्य नडेला रेडमंड मुख्यालयवाली कंपनी के ‘मोबाइल फस्र्ट, क्लाउड फस्र्ट वल्र्ड’ पर ध्यान केंद्रित करने की प्रतिबद्धता जतायी.
अमेरिकी कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नोकिया के मोबाइल फोन कारोबार के साथ माइक्रोसॉफ्ट सस्ते मोबाइल उपकरण बाजार को लक्ष्य करेगी. यह 50 अरब डॉलर का अवसर है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.