7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NPS लेने वाले सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही मिल सकेगा 10 फीसदी से अधिक रिटर्न

नयी दिल्ली : भारतीय पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के चेयरमैन हेमंत कॉन्ट्रैक्टर ने सरकारी कर्मचारी एनपीएस अंशधारकों को 10 फीसदी से अधिक का ऊंचा रिटर्न देने की समीक्षा करने और इसके धन के निवेश की व्यववस्था को पुनगठित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे समय जब ब्याज दरें नीचे आ […]

नयी दिल्ली : भारतीय पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के चेयरमैन हेमंत कॉन्ट्रैक्टर ने सरकारी कर्मचारी एनपीएस अंशधारकों को 10 फीसदी से अधिक का ऊंचा रिटर्न देने की समीक्षा करने और इसके धन के निवेश की व्यववस्था को पुनगठित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे समय जब ब्याज दरें नीचे आ रही हैं, तो क्या 10 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देते रहना व्यावहारिक रहेगा.

इसे भी पढ़ेंः छह साल में एनपीएस की परिसंपत्ति में हुई उल्लेखनीय वृद्धि

पीएफआरडीए ने एसबीआई पेंशन फंड्स, यूटीआई रिटायरमेंट साल्यूशंस तथा एलआईसी पेंशन फंड लिमिटेड की सेवाएं ली हुई हैं. ये कोष केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 10.16 से 10.52 फीसदी के बीच रिटर्न दे रहे हैं. वहीं, राज्य स्तर पर ब्याज दर घटकर 10.16 से 10.31 फीसदी है. कॉन्ट्रैक्टर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जहां तक रिटर्न के टिकने योग्य होने की बात है, तो हम इस पर सरकार से बात कर रहे हैं क्योंकि ब्याज दरें नीचे आ रही हैं. ऐसे में हम ऋण उत्पादों पर मिलने वाला रिटर्न भी नीचे आयेगा.

उन्होंने कहा कि ऐसे में हमें अपने निवेश को पुनगर्ठित करने की जरूरत है. हमें लाइफ साइकिल फंड्स जैसे उत्पादों की ओर देखना होगा, जिससे अपने निवेश को व्यापक कर सकें और बेहतर रिटर्न हासिल कर सकें. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए ब्याज दर घटाकर 8.65 फीसदी कर दिया है. इससे पिछले वित्त वर्ष में ईपीएफओ ने 8.8 फीसदी का ब्याज दिया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें