नयी दिल्ली : देश की टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने इंटरनेट और कॉल दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. यह वृद्धि तीन अप्रैल से लागू हो गई है. एयरटेल ने 125 रुपये के मोबाइल इंटरनेट पैक की वैधता अवधि 28 दिन से घटाकर 21 दिन कर दी है. एयरटेल ने रिचार्ज पर मिलने वाले लाभ में भी कमी है. इससे कॉल दर में इजाफा हुआ है.
एयरटेल ने 38 से 48 रुपये तक के रेट कटर वाउचरों पर लाभ में कटौती की है. एयरटेल ने एक बयान में कहा प्रमुख दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, केवल विभिन्न छूटों और प्रमोशनल ऑफर्स में कटौती की गई है. इसके अलावा वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर ने भी वाउचरों की वैधता अवधि 30 दिन से घटाकर 24 दिन की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.