वाशिंगटन:अमेजन 2014 की दूसरी छमाही में स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रही है. स्मार्टफोन बाजार में ऐपल और सैमसंग के कई मॉडल पहले ही छाए हुए हैं. वॉलस्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है.
कंपनी जून अंत तक अपने नये प्रॉडक्ट्स का ऐलान करेगी और सितंबर अंत तक उन्हें ग्राहकों को उपलब्ध करायेगी. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी को उम्मीद है कि उसका मोबाइल फोन बाकी कंपनियों के मॉडल से अलग होगा, जिसकी स्क्रीनपर बिना किसी खास चश्मे के 3डी दिखेगा. सूत्रों ने बताया कि कंपनी सैन फ्रांसिस्को और सीएटल के डिवेलपर्स को फोन के मॉडल दिखा रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.