मुंबई:एशिया में सबसे तेजी से बढ़ती डीटीएच सेवा प्रदाता कंपनी वीडियोकॉन डी2एच ने अपने पोर्टफोलियो में चार्डिकला टाइम टीवी के रूप में एक और चैनल को जोड़ा है. यह एक पंजाबी न्यूज चैनल है, जो सुपर गोल्ड के बेसिक पैक में चैनल नंबर 762 पर उपलब्ध है.
इसके साथ उपभोक्ताओं को वीडियोकॉन डी2एच के प्लैटफॉर्म पर अब 12 पंजाबी चैनल और सेवाएं उपलब्ध होंगी. वीडियोकॉन डी2एच पर उपभोक्ताओं को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय सहित 490 से अधिक चैनल्स देखने को मिलते हैं, जिनमें 27 असली एचडी चैनल्स शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.