नयी दिल्ली : कॉल ड्रॉप के मामले में हकीकत सरकारी दावों के बिल्कुल अलग है. ट्राइ की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में कॉल ड्राप रेट 0.75 प्रतिशत के लेवल पर पहुंच गया, जो पिछले 11 महीने में सबसे अधिक है. यह पिछले साल 0.77 प्रतिशत पर था. हालांकि संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा था कि पिछले एक साल में कॉल ड्रॉप में आठ प्रतिशत की कमी आयी है.
एमटीएनएल-3.91
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.