नयी दिल्ली : पैन कार्ड के बाद अब सरकार आधार को Mutual Fund ivestment में अनिवार्य करने जा रही है. म्युचुअल फंड के निवेशक ऑनलाइन भी आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि प्रीवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट के लागू होने के बाद इस तरह का फैसला लिया गया है. रजिस्ट्रार एंड ट्रांसफर (R &T) , CAMS ( कम्पयूटर एज मैनेजमेंट सर्विस) में ऑनलाइन लिंक किया जा सकता है. वेबसाइट में दी गयी जानकारी के मुताबिक सभी वित्तीय संस्थानों में आधार को जरूरी कर दिया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.