नयी दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को कई सेवाओं के बदले ज्यादा शुल्क का भुगतान करना होगा. दूसरे शहर की शाखा में एक सितंबर से 5,000 रुपये तक जमा मुफ्त होगा. फिलहाल यह सीमा 25,000 रुपये है.
अगर आप एसबीआइ के ग्राहक हैं, तो बैंक की ब्याज दर कटौती ऐसे डालेगी आपकी जेब पर असर
पांच हजार रुपये से अधिक जमा पर न्यूनतम 25 रुपये और प्रति 1,000 रुपये या उसके अंश पर दो रुपये न्यूनतम शुल्क लगेगा. ऐसी जमा पर न्यूनतम शुल्क 25 रुपये होगा. अगर शाखा उसी शहर में स्थित में है तो 5,000 रुपये नकद से ज्यादा प्रति 1,000 रुपये पर एक रुपये शुल्क देना होगा.
आरा : सिक्का को लेकर इतना उपजा विवाद, बैंक मैनेजर ने ग्राहक को पीटा, तो ग्रामिणों ने की आगजनी
बैंक ने चैक वापस लौटने को लेकर भी शुल्क में संशोधन किया है. इसके तहत एक करोड़ रुपये से अधिक भुगतान वाले चैक की वापसी पर 2,000 रुपये व उसके बाद चैक बाउंस होने पर 2,500 रुपये शुल्क लगेगा. साथ ही लॉकर किराये में 25% तक की वृद्धि की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.