21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब फल आैर सब्जी के कारोबार के क्षेत्र में भी कदम रखेगी आर्इटीसी

नयी दिल्लीः अनेक तरह का कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी भविष्य में कृषि आधारित उद्योग खड़ा करने के अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए फल, सब्जी तथा इस श्रेणी के अन्य उत्पादों के क्षेत्र में कदम बढ़ाने जा रही है. कंपनी के चेयरमैन वाईसी देवेश्वर ने कहा कि समूह स्वास्थ्य क्षेत्र में भी काम शुरू […]

नयी दिल्लीः अनेक तरह का कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी भविष्य में कृषि आधारित उद्योग खड़ा करने के अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए फल, सब्जी तथा इस श्रेणी के अन्य उत्पादों के क्षेत्र में कदम बढ़ाने जा रही है. कंपनी के चेयरमैन वाईसी देवेश्वर ने कहा कि समूह स्वास्थ्य क्षेत्र में भी काम शुरू करेगा. इसके लिए सीईओ की तलाश है. कोलकाता की यह कंपनी ने सुगंध और औषधीय पादपों की खेती में निवेश करने पर भी ध्यान दे रही है. कंपनी ने इस कारोबार के लिए अवसंरचना तैयार करना शुरू कर दिया है और वह आपूर्ति श्रृंखला में निवेश कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः अब सब्जियां भी खरीद सकेंगे ऑनलाइन

देवेश्वर ने कंपनी की सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आईटीसी ने फलों, सब्जियों और जल्द खराब होने वाले इसी श्रेणी के अन्य सामानों के कारोबार में उतरने का फैसला किया है. इससे देश में जो बड़े पैमाने पर फल और सब्जियां खराब होतीं हैं, उसमें कमी लायी जा सकेगी और किसानों की संभावित आय के नुकसान को कम किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे ताजे, प्रशीतित कृषि उत्पाद ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले विकल्प उपलब्ध करायेंगे और एक ऐसी कृषि मूल्य श्रृंखला तैयार करेंगे जो किसानों को अपने फसल उत्पादन में विविधता लाने तथा उन्हें खराब होने से बचाने के बेहतर प्रबंधन में मदद करेगी.

कंपनी देश में स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में भी कदम बढ़ा रही है. वह मल्टी स्पेशलियटी अस्पताल की स्थापना कर रही है और इसके लिए वह मुख्य कार्यकारी अधिकारी की तलाश में जुटी है. देवेश्वर ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा कि इस प्रस्ताव को आईटीसी निदेशक मंडल के सामने रखने के लिए पहले आर्टिकिल्स ऑफ एसोसिएशन (कंपनी गठन के नियम कायदे) में बदलाव करना था. ऐसा करने के बाद हम मुख्य कार्यकारी अधिकारी ढूढ़ने में जुटे हैं.इससे पहले आईटीसी इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर चुकी है.

देवेश्वर ने कहा कि देश में आज उचित स्वास्थ्य देखभाल की जरुरत महसूस की जा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ निजी अस्पतालों का ध्यान कमाई बढ़ाने पर है. मरीज को कमाई बढ़ाने के साधन के तौर पर देखा जाता है. आईटीसी ऐसा रास्ता नहीं अपनायेगा, डाॅक्टरों और दूसरे स्टाफ का वेतन मरीज को होने वाले लाभ पर आधारित होगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या आईटीसी अस्पताल खोलने जा रहा है, जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल कुछ भी तय नहीं है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें