नयी दिल्लीः भारी बारिश के चलते टमाटर की आपूर्ति करने वाले राज्यों से आवक कम रहने की वजह से दिल्ली-एनसीआर के बाजार में टमाटर की कीमतें 100 रुपये किलो तक पहुंच गयी हैं. मदर डेयरी अपने 300 ‘सफल ‘ स्टोरों पर टमाटर 96 रुपये प्रति किलोग्राम तक बेच रही है, जबकि ऑनलाइन सब्जियां बेचने वाली कंपनी बिग बास्केट और ग्रोफर्स 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक टमाटर बेच रही है.
इस खबर को भी पढ़ेंः टमाटर के तेवर लाल, किलो सैकड़ा हुआ
स्थानीय विक्रेता भी गुणवत्ता के हिसाब से 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक टमाटर बेच रहे हैं. इन्हीं टमाटरों के भाव जून की शुरुआत में 25 रपये प्रति किलोग्राम तक थे. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश के प्रमुख शहरों में सोमवार को टमाटर के औसत भाव 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक रहे, जबकि अधिकतम भाव 95 रुपये प्रति किलोग्राम रहे. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में टमाटर के दाम 83 रुपये प्रति किलोग्राम, मुंबई में 88 रुपये प्रति किलोग्राम, चेन्नई में 80 रुपये प्रति किलोग्राम और कोलकाता में 95 रुपये प्रति किलोग्राम रहे.
गौरतलब है कि बीते सप्ताह से देश के विभिन्न भागों में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इसके साथ ही, इसका असर बाजार में सब्जियों, फलों, दूध आैर अन्य कच्चे सामानों की आवक पर भी पड़ रहा है. बाजारों में मांग बढ़ने आैर आपूर्ति घटने की वजह से चीजों की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. आलम यह कि लगातार हाे रही भारी बारिश की वजह से लोगों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.