कलपेट्टा (केरल) : नेटवर्क मार्केटिंग फर्म एमवे इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विलियम एस पिंकने और कंपनी के दो निदेशकों को एक स्थानीय अदालत ने आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश जारी किया.
पिंकने और निदेशकों संजय मल्होत्रा व अंशु बुद्धिराजा को वायानाड अपराध शाखा (आर्थिक अपराध) ने कल कोझीकोड से गिरफ्तार किया था. वायानाड जिले में इनके खिलाफ धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज थे.
कलपेट्टा प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट एन रविशंकर ने कल रात इन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दो लोगों द्वारा इनके खिलाफ वर्ष 2011 में की गई शिकायत के आधार पर इन्हें प्राइज चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम्स (बैनिंग) कानून के तहत गिरफ्तार किया गया.
पिछले साल अपराध शाखा (आर्थिक अपराध) ने त्रिशूर, कोझीकोड और कन्नूर जिलों में स्थित एमवे के दफ्तरों में खोजबीन की थी. इन केंद्रों में कंपनी के गोदामों को बंद कर दिया गया था और सामान जब्त कर लिया गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.